बेरोजगारों के लिए दिल्ली सरकार ने खोला ‘रोजगार बाजार’

जॉब पाने को पोर्टल पर करें अप्लाई

नई दिल्ली। बेरोजगार हो चुके लोगों को फिर से जॉब दिलवाने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को ऑनलाइन जॉब पोर्टल ‘रोजगार बाजार’ की शुरुआत की है। अब नौकरी देने वाले और नौकरी ढूंढ रहे लोग http://jobs.delhi.gov.in/ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी क्षमता अनुसार काम दे सकेंगे और काम पा सकेंगे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक मंच पर लाने के लिए आज ‘रोजगार बाजार’ शुरू कर रहे हैं। यह नौकरियों के बाजार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि नौकरी और श्रमिक प्राप्त करने के इच्छुक लोग दिल्ली सरकारी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी 2 करोड़ लोगों से मेरी अपील है कि आपने अपनी मेहनत, सूझबूझ और सावधानी से दिल्ली में कोरोना पर काबू पाया है। आज आपके दिल्ली मॉडल की सब तरफ चर्चा है। अब हमें दिल्ली की अर्थव्यवस्था भी ठीक करनी है। आइये, अब हम सब लोग मिलकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले भी आज से अपना काम शुरू कर सकेंगे। इसके लिए आज आदेश पारित किए जा रहे हैं।

Related Articles