यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक

भारत की सुरक्षा तैयारियों के बारे में ली जानकारी

नई दिल्ली, एजेंसियां। रूस और यूक्रेन के बीच अब जंग तेज हो गई है। एक और जहां दोनों देशों के बीच वार्ता की कोशिशें हो रही है। वहीं, दूसरी और दोनों देश एक-दूसरे पर हमले भी तेज कर रहे हैं। इस बीच, द कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन के डिप्टी पीएम इरिना वीरेशचुक के हवाले से बताया है कि यूक्रेन ने 12 मार्च को मानवीय गलियारों के माध्यम से 13,000 नागरिकों को निकाला है। वहीं, यूपी में मिली प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर पहुंच गए हैं। अपने दिल्ली पर योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। इसके बाद गृहमंत्री के साथ होने वाली बैठक में सरकार के गठन को लेकर मंथन होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी ली

Related Articles