एल-1 अस्पतालों में कम से कम 50 प्रतिशत बेड पर हमेशा रहे ऑक्सीजन: योगी आदित्यनाथ

जरूरत के हिसाब से वेंटीलेटर की खरीद की जाए

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रदेश में तेजी से बढ़ते प्रसार से बचाव के लगातार निदान की समीक्षा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ समीक्षा की। कोरोना के बढ़ते प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए टीम के साथ हर पहलू पर विचार करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि एल-1 अस्पतालों में कम से कम 50 प्रतिशत बेड पर हमेशा ऑक्सीजन रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि एल-1 अस्पतालों में कम से कम 50 प्रतिशत बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाए। एल-2 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो। एल-3 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर की व्यवस्था की जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया प्रदेश के सभी एल-1, एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालय में आवश्यकतानुसार बेड्स की संख्या में वृद्धि के लिए एक अधिकारी को इंचार्ज के रूप में नामित किया जाए। इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से वेंटीलेटर की खरीद की जाए। इतना ही नहीं प्रदेश के सभी नोडल अधिकारी होम आइसोलेशन के मरीजों से निरंतर संवाद रखें। मुख्यमंत्री ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा एल-1 कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था रहे। एल-2 कोविड चिकित्सालय के सभी बेड्स पर ऑक्सीजन उपलब्ध रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-3 अस्पताल के समस्त बेड्स पर ऑक्सीजन तथा वेंटीलेटर की उपलब्धता रहे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि समीक्षा के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, एल-1, एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालय के साथ मेडिकल कॉलेजों सहित चिकित्सालयों में डॉक्टर्स के राउंड लेने तथा होम आइसोलेशन व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की जाए।

Related Articles