लखनऊ: हुसैनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
10 हजार रुपये के इनामी बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ। श्रीमांन पुलिस आयुक्त जनपद लखनऊ के आदेश पर जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे शातिर अपराधियों / इनामिया की धर पकड़ हेतु अभियान के क्रम में हुसैनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। डीसीपी सेंट्रल व एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज दिनेश कुमार बिष्ट के नेतृत्व में 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश वांछित अर्जुन वर्मा पुत्र स्व: आशाराम वर्मा निवासी बनियातारा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक हुसैनगंज नईम सिद्दीकी, तेज तर्रार उपनिरीक्षक कमलेश रॉय उपनिरीक्षक राजेश रॉय ने गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि विगत वर्ष 2019 में किला चौकी क्षेत्र अंतर्गत लाखो रुपयों की ऑप्टिकल वायर की चोरी के बाद से फरार चल रहा था आरोपी अर्जुन जिसे आज हुसैनगंज पुलिस टीम ने रवींद्रालय चारबाग से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।