वांडरलस्ट’ में अबु धाबी की संस्कृति का अनुभव करायेंगे रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला
रोमांच के जोश साथ एमएक्स स्टूडियोज पेश कर रहा है वांडरलस्ट, जहां भारतीय टेलीविजन की सबसे चहेती जोड़ी – रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला अपनी जिंदगी के सफर के कुछ खुशनुमा पल लेकर आएंगे। छह हिस्सों की इस सीरीज में प्यार में डूबे ये दो हमसफर बड़े अनोखे अंदाज में अबु धाबी की संस्कृति का अनुभव करेंगे। चाहे बीच की मस्ती हो, जिंदगी के ऐशो आराम हों या रोमांच से भरी एक्टिविटीज हों, ये जोड़ी अपना वांडरलस्ट यानी सफर की हर हसरत पूरी करती नजर आएगी। इस शो का हर एपिसोड रुबीना और अभिनव के अबु धाबी के मस्त नजारों का अनुभव दिखाएगा। ये दोनों इस खूबसूरत शहर के बेहद खास ठिकानों की सैर करेगी और अपने दिन को मजेदार बनाते हुए अपनी जिंदगी के बेहतरीन पलों को जिएंगे। इस सीरीज के जरिए रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला उस गुम हुए साल की कमी पूरी करेंगे और ऐसी चीजें करेंगे, जिन्हें वो 2020 में नहीं कर पाए थे।
बिना स्क्रिप्ट के इस सफरनामा को लेकर रुबीना दिलाइक कहती हैं, ‘‘हम दोनों को हमेशा से खुलकर दुनिया की सैर करना बहुत पसंद रहा है। लॉकडाउन के बाद वांडरलस्ट हमारे लिए सबसे अच्छी बात हुई है। हम घर पर फंसे हुए थे और कुछ भी नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में हमें महसूस हुआ कि हमें अपनी जिंदगी में और रोमांच वापस लाने की जरूरत है। बिना स्क्रिप्ट वाली इस छह पार्ट की सीरीज में हमारी अपनी असली जिंदगी की कहानियां और व्यक्तिगत बातें भी शामिल होंगी।’’ इसी तरह अभिनव शुक्ला ने कहा, ‘‘वांडरलस्ट में रोमांच, मनोरंजन, सफारी, डाइनिंग, खानपान और हर वो खूबी शामिल है, जिनके लिए अबू धाबी मशहूर है। हम इस सीरीज का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं, जो एमएक्स प्लेयर की एक विशाल दर्शक संख्या के लिए स्ट्रीम की जाएगी। इसने हमें रिस्क लेने, अपने डर का मुकाबला करने और अमीरात की रोमांचक जिंदगी का अनुभव करने का मौका दिया है, जिसे हम वैसे कभी इतनी बारीकी से नहीं कर पाते।’