लोक गायक मंटू मिश्रा बने लोक कलाकार मंच अध्यक्ष
मीरजापुर। पूर्वांचल के लोकप्रिय सुप्रसिद्ध गायक कलाकार मंटू मिश्रा हंसमुख को राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच द्वारा जनपद मीरजापुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध संगीतकार व उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिलीप पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय सहित जनमानस ने मंटू मिश्रा हंसमुख के मनोनयन पर हर्ष जताया, बधाई दी। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा बेगम अख्तर पुरस्कार के नामांकन के लिए जनपद से तीन लोक गायकों का नाम निदेशक संस्कृति निदेशालय को भेजा है। जिलाधिकारी ने संतोष कुमार मिश्रा उर्फ मिटू मिश्रा संग शिवलाल गुप्ता, दयाशंकर का नाम भी भेजा है। जनपद के तीन लोक गायकों का नाम बेगम अख्तर पुरस्कार के नामांकन के लिए भेजे जाने से लोगों में काफी हर्ष है। लोक गायक मंटू मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय कलाकार मंच का जिला अध्यक्ष मीरजापुर बनाए जाने पर जनपद के सभी कलाकारों को बल मिलेगा। जनपद की प्रतिभाओं को मंच मिलने का मौका दिया जाएगा। सभी कलाकारों का ध्यान रखते साथ लेकर चलेंगे।