लोनी विधानसभा के दर्जनभर अभिभावकों ने मदन भैय्या से किया संपर्क

गाजियाबाद। लायक हुसैन। मदन भैय्या ने यूक्रेन में फंसे दर्जनभर छात्रों की सूची पीएमओ को भेजी, रेस्क्यू कराने को फिर लिखा पत्र, आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे लोगों को लेकर फिक्रमंद दिखे लोनी से रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या ने पीएमओ और विदेश मंत्रालय को एक सूची भेजी है, जिसमें लोनी क्षेत्र के रहने वाले छात्र शामिल है। जो यूक्रेन-रूस विवाद के बीच अपने को असहाय महसूस कर रहे है और इस समय यूक्रेन में फंसे हुए है। लोनी के रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या ने बताया कि सोशल मीडिया और खुद भी लोगों ने उनसे संपर्क किया है। बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों के नाम निकल कर आ रहे है, जो लोनी विधानसभा क्षेत्र में रहते है और उनके परिजन अपने कलेजे के टुकड़ों का वापस लाने के लिए छटपटा रहे है। यूक्रेन में फंसे लोनी के छात्रों की सूची में अमन मावी पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव टीला शाहबाजपुर, गौतम चौधरी पुत्र लखविंदर चौधरी निवासी गांव बंथला, डॉ अजय राज बंसल पुत्र डॉक्टर उदय वीर सिंह निवासी गांव मेवला भट्टी, डॉक्टर विशाखा पुत्री डॉ राजीव निवासी बलराम नगर लोनी, डॉक्टर शिवम ठाकुर निवासी बेहटा लोनी, डॉक्टर अभिषेक पुत्र  संतोष बरनी निवासी बलराम नगर, भारत सत्य बली पुत्र गिरीश चंद्र निवासी उत्तरांचल विहार लोनी, रोहन पुत्र ऋषिपाल निवासी गांव बेहटा हाजीपुर शामिल हैं। मदन भैय्या ने बताया कि उनकी ओर से इन छात्रों की सूची को विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे कि यूक्रेन में फंसे लोनी विधानसभा समेत सभी भारतीय छात्रों को जैसे भी संभव को रेस्क्यू करके वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार से अपील की जाएगी कि छात्रों को वापस लाने के यूक्रेन के पड़ोसी देशों की मदद ली जाए ताकि अपने बच्चों को देखने के लिए पल-पल खून के आंसू रो रहे परिवारजनों को राहत मिल सके।

Related Articles