सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी की ये बोल्ड हसीनाएं कंगना रनोट के शो में होगीं ‘LOCK UPP’
नई दिल्ली । कंगना रनोट जल्द ही अपने नए रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। भारत में पहली बार ऐसा रियलिटी शो आएगा जिसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स को एक साथ महीनों तक ‘लॉक अप’ किया जाएगा। इस दौरान उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। मीडिया के सामने हुए ट्रेलर लॉन्च के दौरान काफी धूम मची, एकता कपूर ने कंटस्टेंट्स के नामों को सीक्रेट रखने की पूरी कोशिश की लेकर पूनम पांडे के तौर पर पहला नाम हमारे सामने आ चुका है। अब सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें आ रही हैं, जिसमें उन सेलेब्रिटीज के बारे में बात की जा रही है, जिन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। बॉलीवुड हांगामा के रिपोर्ट्स के अनुसार सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को भी शो के मेकर्स की तरफ से संपर्क किया गया है। इसके अलावा श्वेता तिवारी के भी शो का हिस्सा बनने की जानकारी है। श्वेता इससे पहले बिग बॉस की भी विनर रह चुकीं हैं। इसके साथ ही पिछले साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ चुकीं ‘झांसी की रानी’ फेम अनुष्का सेन को भी शो में ‘लॉक अप’ करने की खबर आ रही है।ईटाइम्स के रिपोर्ट्स की माने तो कंगना रनोट के शो ऑप अप की पहली कंटेस्टेंट हैं ‘पूनम पांडे’। इनका तो बस नाम ही काफी है, ये किसी परिचय की मोहताज नहीं, फिर भी हम आपको बदा दें कि पूनम का व्यक्तित्व और अनकी बोल्डनेस उन्हें इस शो के लिए परफेक्ट बनाता है। कुछ साल पहले पूनम पांडे ने ऐलान किया था कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है तो वो न्यूड हो जाएंगी। जिसके बाद काफी हंगामा मचा था।ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24×7 लाइवस्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे। दर्शकों को अपने चुने हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनमें से कुछ को ‘खबरी’ की तरह खेलने देने का भी अधिकार होगा। एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित, शो का प्रीमियर 27 फरवरी 2022 से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर होगा।