यह आपके भाई का घर नहीं, मेरी जेल है! इन तेवरों के साथ आएगा कंगना रनोट का रिएलिटी शो
नई दिल्ली। एकता कपूर ने अपने पहले डिजिटल रिएलिटी शो की आधिकारिक घोषणा कर दी। जैसी कि खबरें आ रही थीं शो को कंगना रनोट ही होस्ट करेंगी और इसके साथ एक्ट्रेस डिजिटल दुनिया में अपनी पारी शुरू करेंगी। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकता और कंगना ने शो के बारे में जानकारी दी और इसके नाम और फॉर्मेट का खुलासा किया। शो का नाम लॉक अप है। यह एक सेलेब्रिटी रिएलिटी शो है। शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिन्हें दो जेलनुमा लॉकअप में 72 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। एक सेलेब्रिटी जेलर भी होगा। शो में कंटेस्टेंट्स को बेसिक सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना होगा और तकरीबन हर स्टेप पर उनसे टास्क करवाया जाएगा। कंगना ने कहा कि यह आपके बड़े भाई का घर नहीं है। यह मेरी जेल है। शो में पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को ऑडिएंस वोट कर सकते हैं, लेकिन 50 फीसदी वोटिंग पॉवर कंगना के पास होगी। ऑल्ट बालाजी ने शो का जो प्रोमो शेयर किया है, उसके मुताबिक यह रिएलिटी शो पर आधारित दुनिया का पहला मेटावर्स फैंटेसी गेम है। एकता ने बताया कि कंटेस्टेंट्स का चुनाव करने की जिम्मेदारी कंगना को दी गयी है। एकता ने दावा किया कि ऐसा शो आज तक टीवी या किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नहीं देखा गया होगा। शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।