उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद विधान सभा के विधायक पंडित अमरपाल शर्मा : साहिल खांन

गाजियाबाद , लायक हुसैन। सपा रालोद संयुक्त प्रत्याशी पंडित अमर पाल शर्मा जब पूर्व में विधायक रहे तब उन्होंने जो विकास कार्य किए हैं क्या उन विकास कार्यों को नकारा जा सकता है चूंकि जो दिखता है उसे कोई भी नकार नहीं सकता, साहिबाबाद विधान सभा एशिया की सबसे बड़ी विधानसभा है और सबसे अधिक वोट खोड़ा कालोनी में है और पंडित अमर पाल शर्मा ने खोड़ा कालोनी में सबसे अधिक विकास कार्य किए हैं वह इस काबिल हैं कि विधायक बनें और जनता भी यही चाहती है कि हमारा जनप्रतिनिधि पंडित अमर पाल शर्मा जैसा हो हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता साहिल खांन ने पंडित अमर पाल शर्मा के नाम पर कसीदे पढ़े, उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में साहिबाबाद विधान सभा की जनता से नहीं पूछा कि क्या हाल हैं वह ठीक हैं या कोई तकलीफ है साहिल खांन ने कहा कि साहिबाबाद विधान सभा की जनता नहीं चाहती कि उनका जनप्रतिनिधि ऐसा हो कि वह अच्छे बुरे समय में हाल न पूछे बल्कि जनता चाहती है कि हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो मुश्किल घड़ी में खड़ा हो खुशी में तो दुनियां आगे आती है कोई मुसीबत में आगे आए वही मसीहा के रूप में माना जाता है और यह सब कार्य पूर्व में विधायक रहते हुए पंडित अमर पाल शर्मा ने किए हैं तो फिर जनता कैसे भूल सकती है साहिल खांन ने यह भी कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और अखिलेश यादव जी ही मुख्यमंत्री की कुर्सी के काबिल हैं वह जनता की हर परिस्थिति को भलीभांति समझते हैं और हमारी साहिबाबाद विधान सभा के विधायक होंगे पंडित अमर पाल शर्मा, उनहोंने कहा कि अब जनता की बारी है और जनता का फैसला सबसे बड़ा होता है।

Related Articles