दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 1075 नए मामले

1807 हुए ठीक और 21 की मौत

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। राजधानी में आज सिर्फ 1075 नए मामले सामने आए हैं। एक बार फिर नए मामलों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1075 नए मामले सामने आए तो इसी दौरान ठीक होने वालों की संख्या 1807 रही। रविवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1075 नए केस के साथ राजधानी में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 30 हजार से अधिक हो गई है। इसमें से 1 लाख 41 हजार 875 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में रिकवरी रेट 87.95 प्रतिशत है। दूसरी तरफ, 24 घंटे में कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3827 पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 714 हो गई है दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 12 हजार से भी कम हो गई है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में 11 हजार 904 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इनमें से आधे से अधिक यानी 6976 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। 3853 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है।राजधानी में आज कुल 17 हजार 533 सैंपल्स की जांच हुई। यह शनिवार के मुकाबले 2976 कम है। इसमें से 5032 सैंपल्स की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट के माध्यम से की गई। वहीं 12501 सैंपल्स रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्य से जांचे गए। दिल्ली में अभी तक कुल 9 लाख 46 हजार 777 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

Related Articles