101 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना वायरस को मात
नेगेटिव होकर लौटी घर
तिरुपति।अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राम ने कहा कि मंगम्मा को ठीक होने के बाद 25 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंगम्मा में कुछ दिनों पहले कोरोनो वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल और स्वच्छता कर्मचारियों ने मिलकर उनका इलाज और सेवा की। इससे वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गईं।अस्पताल अधीक्षक ने कहा, ‘मंगामा उन लोगों के लिए एक उदाहरण के रूप में हैं जो कोरोना वायरस से डरते हैं। 101 साल की उम्र में, मंगम्मा बहादुरी और आत्मविश्वास से खड़ी थीं। इलाज के दौरान उन्होंने मेडिकल स्टाफ का काफी सहयोग किया। अब उन्हें स्वस्थ अवस्था में छुट्टी दे दी गई है।’