लखनऊ में 14 लाख 62 हजार श्रमिकों ने कराया ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन, मिलेंगे ये लाभ

लखनऊ । श्रमिकों की मदद के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराया जा रहा है। पंजीकृत श्रमिकों काे पांच लाख तक का मुफ्त इलाज और दो लाख का जीवन बीमा भी होगा। लखनऊ में संभावित 16 लाख श्रमिकों में 14 जनवरी तक 14,62346 लाख श्रमिकों ने पंजीयन कराया है। प्रदेश में 7,8889164 और देश में यह संख्या 22,2748610 असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराया है। पंजीकरण की कोई अंतिम तिथि नहीं है। रिक्शा चालक से लेकर बीमा एजेंट, किसान, पंचर की दुकान चलाने वाला, ट्यूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करने या फिर दुकान का सेल्समैन। घर-घर का करने वाली आया हैं या फिर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला समेत 156 प्रकार के काम करने वाले असंगठित श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। लखनऊ के सहायक श्रमायुक्त यशवंत कुमार ने बताया कि लखनऊ के हर ब्लाक में पंजीयन कराया जा रहा है। कोई भी जिसकी आय 1.8 लाख रुपये वार्षिक से कम है वह पंजीयन करा सकता है। तीन एकड़ से कम जमीन वाला किसान भी पंजीकृत हो सकता है। आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ आनलाइन पंजीयन किया जा सकता है। आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बीच रखी गई है। श्रम विभाग की वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर खुद भी पंजीयन करा सकते हैं।

Related Articles