निया शर्मा क्रॉप शर्ट के बटन खोल कराया बोल्ड फोटोशूट
नई दिल्ली । निया शर्मा आज कल अपने नए सॉन्ग ‘फूंक ले’ से आग लगा रहीं हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं निया अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियोज से इंटरनेट का पारा हाई करती रहतीं हैं। निया ने अपने सारे बोल्ड मूव्स और लटके झटके ‘फूंक ले’ में दिखा दिए, जिसके चलते यूट्यूब पर गाने को 7 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। निया ने इसका ही जश्न मनाते हुए कुछ बेहद ही बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। शर्ट के खुले हुए बटनों के साथ निया ने फैंस की अटेंशन भी अपनी तरफ खींच ली।निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ फूंक ले’ पर 7 मिलियन व्यूज को सेलिब्रेट किया। निया ने अपने ही अंदाज में ब्लैक एंड व्हाइट कलर में फोटोशूट कराया है। व्हाइट क्रॉप शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने हुए निया ने टॉप के ऊपर के बटन खुले रखे हैं। अपने हाथों से शर्ट को हटा कर निया अपनी क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस के हाथों में बना हुआ टैटू भी साफ नजर आ रहा है।