पीएम मोदी ने की तारीफ, कहा- कोरोना टीकाकरण अभियान ने संक्रमण से लड़ने की बढ़ाई ताकत

नई दिल्ली। भारत द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीकाकरण अभियान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की ताकत बढ़ाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान से लोगों की जान बचाने और आजीविका की रक्षा करने में मदद मिली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘आज हम वैक्सीन ड्राइव के एक वर्ष को पूरा कर चुके हैं। मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं। हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बहुत ताकत जोड़ी है। इससे लोगों की जान बची है और इस प्रकार आजीविका की रक्षा हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इससे पहले कोरोना टीकाकरण अभियान को दुनिया में सबसे सफल बताया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को एक साल पूरा हुआ। यह पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुआ, सबके प्रयासों से आज यह दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है। मैं सभी स्वास्थ्यकर्मियों, वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई देता हूं। लोगों की एकता और पीएम मोदी की प्रतिबद्धता के कारण, भारत ने न केवल टीकाकरण का निर्माण किया, लेकिन आबादी के एक बड़े हिस्से का टीकाकरण भी किया।

Related Articles