भूल भुलैया 2 में नजर आएंगी विद्या बालन
मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म भूल भुलैया 2 में काम करती नजर आएंगी। बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी, कार्तिक आर्यन ,कियारा आडवाणी और तब्बू को लेकर फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल भूल भुलैया 2 बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विद्या बालन भी नजर आयेंगी। विद्या ने फिल्म ‘भूल भुलैया’ में मोंजुलिका का किरदार निभाया था जो उनका सबसे पसंदीदा किरदार है।विद्या ‘भूल भुलैया-2’ में भी मोंजुलिका के किरदार में दिखाई देंगी। अनीस बज्मी ने किया है। ‘भूल भुलैया-2’ 2007 में आई भूल भुलैया का सिक्वेल है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आएंगी। विद्या फिर से आमी जे तोमर पर नाचती हुई दिखाई देंगी या फिर फिल्म के क्लामैक्स में नजर आएंगी।