बैंक नहीं लेंगे लोन पर 31 मार्च तक प्रोसेसि‍ंग चार्ज

घर, कार या शिक्षा समेत रिटेल सेगमेंट के सभी तरह के लोन के आवेदनकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बैंकों ने 31 मार्च 2022 तक लोन के लिए लगने वाले प्रोसेसि‍ंग चार्ज को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। बैंकों के इस कदम से लोन प्रक्रिया पर आने वाला खर्च करीब आठ से दस हजार रुपये कम हो जाएगा। जानकार बताते हैं कि ग्राहकों को राहत देने वाले इस फैसले के बाद अर्थव्यवस्था में सार्थक बदलाव देखने को मिलेंगे। बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश एस. इंगले की ओर से 31 दिसंबर 2021 की रात जारी आदेश के तहत रिटेल सेक्टर में आने वाले लोन पर प्रोसेसि‍ंग चार्ज को पूरी तरह माफ कर दिया गया है। ऐसे में कार लोन, हाउसि‍ंग लोन और शिक्षा लोन पर 31 मार्च 2022 तक कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। उनकी ओर से जारी आदेश में यह भी जिक्र किया गया है कि यह सुविधा उन्हीं ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी, जिनकी लोन की किस्त 15 अप्रैल के पहले जारी होगी।बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक बृजेश सि‍ंह का कहना है कि बैंक ने 31 मार्च तक रिटेल लोन पर प्रोसेसि‍ंग चार्ज को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। अन्य दस्तावेज संबंधी खर्च भी मामूली ही लिया जाएगा। कोई ग्राहक अगर डिजिटल माध्यम से आवेदन करता है तो उसके लिए 75 सौ रुपये दस्तावेज शुल्क ही लिया जाएगा। नान डिजिटल माध्यम से आवेदन करने पर 8500 रुपये का ही शुल्क लिया जाएगा। यह रिटेल सेक्टर के सभी ग्राहकों के लिए लागू होगा।

Related Articles