शिमला-किन्नौर में हिमपात, शीतलहर का प्रकोप
किन्नौर। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौरा शुरू हो गया है। कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, मंडी, चंबा, सिरकामौर की चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है।बात अगर जनजातीय जिला किन्नौर की करें, तो पर्यटन स्थल छितकुल, रकच्छम, सांगला, नाको, आसरंग, हांगो, चुलिंग, नेसंग, कुनो-चारांग आदि क्षेत्रों में जम कर बर्फबारी हो रही है। इन क्षेत्रों में जारी बर्फबारी के कारण ठंड में बारी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। कई क्षेत्रों में तो न्यूनतम तापमान माइंस 20 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते ग्रामीण अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है।जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। उधर, कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र आनी में भी मंगलवार सुबह से वर्षा का क्रम जारी है, जिससे तामपान में भारी गिरावट आने से आनी उपमंडल मुख्यालय को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोडऩे वाले एनएच 305 बंद हो गया है। जलोड़ी दर्रे पर हिमपात होने से मार्ग खनाग व घियागी के मध्य वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है, जिससे आनी के लोगों का जिला मुख्यालय कुल्लू से सीधा संपर्क कट गया है। जलोड़ी दर्रे पर बफऱ्बारी से यहां सैलानियों के लिए जन्नत सा नजारा बन गया है, मगर आनी प्रशासन ने एतिहात के तौर पर सैलानियों व लोगों से दर्रे को पार न करने की अपील की है। उधर, शिमला के प्रमुख पर्यटक स्थल कुफरी में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।