जम्मू-कश्मीर में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ कुलगाम के ओके गांव में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बल जवान जब आंतकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गई।घेराबंदी और तलाश अभियान जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पर श्रीनगर के बाहरी इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष स्थानीय कमांडर और उसके साथी के मारे जाने के एक दिन बाद यह मुठभेड़ हो रही है।