श्रीनगर: तीन आतंकवादी हलाक, चार सुरक्षाकर्मी घायल, तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक पर मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर के पंथा चौक पर कल मुठभेड़ शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि पंथा चौक पर मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू होने के बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिससे तीन पुलिसकर्मियों सहित चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए।पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक के हवाले से ट्वीट कर कहा कि तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद सहित विस्फोटक सामग्री बरामद। तलाश अभियान जारी।

Related Articles