एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी हुईं कोरोना पॉजिटिव
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बारें में एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल पोस्ट के जरिए जानकारी दी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में अपने दोस्तों और फैमिली सहित संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी हैं। बता दें कि शिल्पा शिरोडकर पहली इंडियन सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई थी।बता दें कि शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की थी। इसी साल आई फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में शिल्पा ने बोल्ड सीन देकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। इसके बाद शिल्पा ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में कई फिल्में की। लेकिन शिल्पा की कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बेवफा सनम फिल्म को लेकर उन्हें जरूर याद किया जाता है। इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे। हालांकि अब शिल्पा फिल्मों से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ दुबई में हती हैं।