यूपी में खुलेंगे 270 नए नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेज

नए सत्र में होगा पांच हजार सीटों का इजाफा

लखनऊ। सूबे में नर्सिंग-पैरामेडिकल के नए कॉलेज खुलेंगे। निजी क्षेत्र में खुल रहे कॉलेजों की मान्यता की कवायद शुरू हो गई है। नए सत्र से छात्रों को हजारों सीटों पर दाखिले के अवसर मिलेंगे। शीघ्र ही कॉलेजों की मंजूरी के लिए शासन को फाइल भेजी जाएगी।कोरोना काल में स्वास्थ्य क्षेत्र का महत्व बढ़ा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढऩे की उम्मीद है। ऐसे में यूपी के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग-पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए भटकना नहीं होगा। स्टेट मेडिकल फैकल्टी में 270 नए नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेजों को खोलने के लिए आवेदन आए हैं। ये सभी निजी क्षेत्र के कॉलेज हैं। इनके मानकों की जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद मान्यता के लिए फाइल चिकित्सा शिक्षा विभाग भेजी जाएगी। सब कुछ सही रहा तो नए सत्र में पांच हजार के करीब नर्सिंग व पैरामेडिकल की सीटें बढ़ जाएंगी। इस पर अक्टूबर-नवंबर में विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे।

Related Articles