ओमिक्रोन से फरवरी में उठेगी कोरोना की तीसरी लहर !
धनबाद। देश-दुनिया में इस समय कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का शोर मचा है। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि जिस तेजी से ओमिक्रोन बढ़ रहा है फरवरी महीने में कोरोना की तीसरी लहर उठ सकती है। भारत में दो दिसंबर को ओमिक्रोन के दो केस मिले थे। यह बढ़कर अब 230 से ज्यादा हो गए हैं। इसे लेकर केंद्र के निर्देश पर झारखंड सरकार भी अलर्ट मोड में है। ओमिक्रोन को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हर महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में लाकाडाउन का निर्णय लिया गया है। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सप्ताह के दूसरे और चौथे शनिवार को बंदी रहेंगे। 2 दिनों में सरकारी कामकाज नहीं होंगे। दरअसल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय राज्य सरकार ने दूसरे और चौथे शनिवार को कार्यालय अवकाश करने का निर्देश बहाल किया है। सरकार के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने इस संबंध में धनबाद सहित राज्य के तमाम जिलों के सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही इस अवकाश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है। इसे देखते हुए अब धनबाद में भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।