शौहर अनस सैय्यद के साथ मक्का पहुंचीं सना खान
नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकीं बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री सना खान अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने पिछले साल मौलाना अनस सैय्यद से निकाह किया था। अपने निकाह से पहले सना खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। बॉलीवुड को छोड़ने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था।बॉलीवुड छोड़ने के बाद से सना खान अब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इसके जरिए वह अपने फैंस और चाहने वालों को अपनी जिदंगी के बारे में बताती रहती हैं। साथ ही शौहर मौलाना अनस सैय्यद के साथ अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। इस बार सना खान पति मौलाना अनस सैय्यद के साथ अपने एक खास वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। सना खान और मौलाना अनस सैय्यद इन दिनों मक्का में हैं। जहां वह दोनों इबादत के लिए गए हैं। यहां पहुंचकर सना खान ने अल्लाह से अपनी गुजरी जिंदगी के लिए माफी मांगी है।