आयकर विभाग ने 1.38 करोड़ लोगों को जारी किया 1,44,328 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड
नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने 1 अप्रैल से 20 दिसंबर की अवधि के दौरान 1.38 करोड़ से भी ज्यादा करदाताओं को 1,44,328 करोड़ रुपये से अधिक की वापसी की है। आयकर विभाग ने बताया कि 1,35,35,261 मामलों में 49,194 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 2,11,932 मामलों में 95,133 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इस बात की जानकारी उपलब्ध कराई है। आयकर विभाग ने ट्वीट करते हुए यह बताया है कि, “सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने 1 अप्रैल से 20 दिसंबर की अवधि के दौरान 1.38 करोड़ से भी ज्यादा करदाताओं को 1,44,328 करोड़ रुपये से अधिक का रिटर्न जारी किया है। इसमें 1,35,35,261 मामलों में 49,194 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 2,11,932 मामलों में 95,133 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।एक दूसरे ट्वीट में जानकारी देते हुए आयकर विभाग ने यह भी बताया कि, “इसमें असेसमेंट इयर 2021-22 का 99.75 लाख रिफंड शामिल हैं, जो कि 20,451.95 करोड़ रुपये का है।” ऐसा देखने को मिलता है कि, लोगों को अपना टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।