मध्यप्रदेश में किसान की निर्मम हत्या,सिर काटकर ले गए हत्यारे
मध्य प्रदेश में अज्ञात हमलावरों ने किसान को मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं हत्यारे मृतक किसान का गला काटकर अपने साथ भी ले गए. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक़्त किसान अपने खेत पर काम कर रहा था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हत्या का यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है. यहां तिलवारा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले पारासिया गांव में अज्ञात हमलावरों ने खेत पर काम कर रहे 60 वर्षीय एक किसान गया प्रसाद की गला काटकर हत्या कर दी. मामला सोमवार दोपहर का है.
पुलिस को दोपहर 3 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है. तिलवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी राहुल साइयां ने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावर किसान का गला काटकर ले गए. वह खेत पर काम कर रहा था. पुलिस द्वारा हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.