यूनियन बैंक की होम लोन की ब्याज दर इंडस्ट्री में सबसे कम 6.80 प्रतिशत

दरों को लेकर कंपटीशन छिड़ने की संभावना

मुंबई। बैंकों और एनबीएफसी ने हाल में ब्याज दरों में भारी कटौती की है। इस साल जून तिमाही में बैंकों की ओर से लोन की मांग में कमी दिखी है
बैंकों के पास इस समय भरपूर नकदी पड़ी है जिससे कर्ज सस्ता हो रहा है। अब होम लोन की ब्याज दरों को लेकर बैंकों और एनबीएफसी के बीच कंपटीशन छिड़ सकता है। कारण यह है कि अग्रणी सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ब्याज दरें 6.80 प्रतिशत पर कर दी है। यह ईबीएलआर से जुड़ी दर है और अगर किसी का सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है तो वह इस दर पर होम लो ले सकता है। यही नहीं, बैंक ने सैलरी पेशा महिलाओं के लिए यह लन 6.70 प्रतिशत पर कर दिया है।कई बैंकों और एनबीएफसी के होम लोन की ब्याज दरें इस समय ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई हैं। यह दर अब 6.95 प्रतिशत पर है। हालांकि इसके लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए।

Related Articles