अति महात्वाकांक्षी युवा कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे: अधीर रंजन
नई दिल्ली लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक, कुछ अति महात्वाकांक्षी युवा नेता इसलिए पार्टी से छोड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कांग्रेस जल्द केंद्र की सत्ता में नहीं लौटेगी। चौधरी ने माना है कि इन युवाओं के पार्टी छोड़ने से नुकसान होगा, लेकिन यह अस्थायी होगा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार जैसा करिश्मा किसी और नेता में नहीं है। चौधरी ने यह बातें न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहीं।पार्टी में बगावती सुरों पर चौधरी ने साफ कहा, “हम कुछ लोगों की इच्छाएं पूरी करने के लिए अनुशासन और विचारधारा से समझौता नहीं कर सकते। कुछ युवा नेता व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं पूरी करने के लिए लिए दूसरे विकल्प तलाश कर रहे हैं। या तो वे पार्टी छोड़ चुके हैं, या इस बारे में सोच रहे हैं। हम उनकी सभी मांगें पूरी नहीं कर सकते।”