हालात बने तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन सकते हैं: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया
राजस्थान की राजनीति से जुड़ा बड़ा बयान
जयपुर! राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि उनकी पार्टी सारे घटनाक्रम पर नजर रख रही है। राजस्थान में कांग्रेस के बाद उनके पास सबसे ज्यादा सीटें हैं।पूनिया बोले- भाजपा सारे घटनाक्रम पर नजर रख रही है, राजस्थान में कांग्रेस के बाद हमारे पास सबसे ज्यादा सीटें
पूनिया का आरोप- जोधपुर से लोकसभा चुनावों में अपने बेटे की हार का बदला लेने के लिए गहलोत शेखावत के खिलाफ बदले की राजनीति कर रहे
राजस्थान के सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का एक बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर हालात बने तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है, हालांकि मामला अभी विचाराधीन है और इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।