हापुड़ में रिश्ता शर्मसार: पिता ने सुपारी देकर अपने ही बेटे की करवा दी हत्या
पिता अपने पुत्र की बुरी आदतों से तंग आ चुका था जिसके चलते उसने पुत्र की हत्या कराने की
हापुड़। सिंभावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद माधापुर के जंगल में 22 जुलाई को गाजियाबाद निवासी युवक की हत्या का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। वह पुत्र की बुरी आदतों से तंग आ चुका था, जिसके चलते उसने पुत्र की हत्या कराने की ठानी। पुलिस ने आरोपितों से 1.30 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि 22 जुलाई की सुबह गांव माधापुर के किसानों ने गांव के जंगल में एक पीले रंग की कार में युवक का शव ड्राइवर सीट पर पड़ा देखा था। युवक का गला धारदार हथियार से रेतने के बाद कपड़े से कार की ड्राइवर सीट से बांधा गया था। पुलिस ने शव की शिनाख्त ऋषभ तोमर पुत्र कमल चंद तोमर निवासी गाजियाबाद के रूप में की थी। पुत्र की हत्या की जानकारी मिलने पर उसके पिता कमल चंद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थाना पुलिस व एसओजी द्वितीय टीम को लगाया गया था। जांच के दौरान पुलिस के शक की सुई मृतक के पिता कमल चंद तोमर पर आ टिकी। सख्ती से पूछताछ करने पर कमल चंद ने बताया कि पुत्र के उत्पीड़न से उसका परिवार त्रस्त हो चुका था,।