राजा भईया और मुलायम सिंह की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव करीब आते ही तमाम राजनीतिक पार्टियों में गठजोड़ के लिए सियासी मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। इसमें समाजवादी पार्टी सबसे आगे है। सपा ने पहले रालोद के अध्यक्ष जयंत से मुलाकात कर जीत का फॉर्मुला तय किया। जिसके बाद आप नेता संजय सिंह से भी मुलाकात हुई। वहीं अपना दल के साथ ही सपा अध्यक्ष ने गठबंधन का ऐलान किया। वहीं जनसत्ता दल के मुखिया एंव प्रतापगढ़ से कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया का सपा प्रेम जागा है। राजा भईया ने मुलायम सिंह के आवास से पर उनसे मुलाकात की है। इस पर राजा भईया ने कहा कि वह श्नेता जीश् से हम मुलाकात करने आये थे। बताया जा रहा है कि बीती रात अखिलेश यादव ने फोन पर राजा भईया से बात की थी। मुलायम ने राजा भईया को बुलाया है। जिसके बाद दोनों नेताओं ने मुलाकात की है। यूपी विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में दोनों नेताओं की मुलाकात के कई सियासी मायने निकलकर सामने आ रहे हैं।

Related Articles