यूपी परिवहन निगम का अहम फैसला
ऑनड्यूटी चालक-परिचालक की मौत पर परिजनों को मिलेंगे पांच लाख
लखनऊ । ड्यूटी के दौरान निगम के चालक/परिचालक की आकस्मिक मृत्यु होने पर यात्री राहत योजना के तहत उनके परिजनों को पांच लाख की राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। अब तक चालक परिचालकों के साथ ऐसी किसी भी अप्रिय स्थिति में राहत राशि देने की व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा उन्हें दो वर्दियों के साथ सीजनल वर्दी देने का भी प्रावधान किया गया है। मुख्यालय में गुरुवार को हुई निगम के निदेशक मण्डल की 229वीं बैठक में निगम अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कई अहम निर्णयों पर अपनी मुहर लगाई। प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने एजेंडा के बिंदुओं को निदेशक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया और निगम के कार्यकलापों से अवगत कराया।