सुलतानपुर में बेखौफ बदमाशों ने युवक को दौड़ाकर मारी गोली, मौत
सुलतानपुर! उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में गुरुवार की सुबह पहाड़पुर रायपट्टी गांव में बेखौफ बदमाशों ने शौच के लिए घर से बाहर गए युवक को दौड़ाकर गोली मार दी। इतना ही नहीं गोली लगने के बाद युवक जान बचाने के लिए एक राइसमिल मे घुस गया तो बदमाश पीछा करते हुए राइसमिल में घुस गए। और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुच गया। एसपी शिवहरि मीणा भी कुछ देर बाद घटनास्थल पर पंहुचकर मामले की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।दोस्तपुर थाने के पहाड़पुर रायपट्टी गांव निवासी हरिप्रसाद जायसवाल(30) पुत्र स्वर्गीय राम बदल जायसवाल सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से एक किलोमीटर दूर शौच के लिए निकला था। इसी बीच असलहे से लैस आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उसे मारने के लिए दौड़ा लिया कुछ दूर ही भाग पाया था कि बदमाशों ने उस पर फायर झोंक दिया। जिससे वह घायल हो गया। जान बचाने के लिए वह एक राइस मिल में घुस गया। बदमाश राइसमिल के अंदर भी घुस गए। युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर कादीपुर सीओ सुरेंद्र कुमार, दोस्तपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पँहुच गई। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने घटनास्थल का जायजा लिया