गंगोत्री से AAP के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल लड़ेंगे चुनाव, मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

उत्तरकाशी, आप के वरिष्ठ नेता कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी में ये ऐलान किया। आपको बता दें कि सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन वे उत्तरकाशी पहुंचे। यहां सबसे पहले वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं, इसमें उन्होंने ऐलान किया कि अजय कोठियाल गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद रैली के साथ रामलीला मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

उत्तराखंड में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है। भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दलों ने जनता को अपनी ओर करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। आम आदमी पार्टी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि समय-समय पर उत्तराखंड के दौरे पर आकर पार्टी के वरिष्ठ नेता आम जन को साधने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन जहां उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों से संवाद कर उन्हें साधने का काम किया तो वहीं दूसरे दिन वे उत्तरकाशी में आम जन का मन टटोलेंगे।

मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी में ऐलान करते हुए अजय कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया। इतना ही नहीं सिसोदिया यहां रोड शो के जरिए आम जनता के बीच पहुंचेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Related Articles