पार्टी का मुख्य सचेतक बनाए गए शिव प्रताप शुक्ल
कहा- भरोसे पर खरा उतरने की करेंगे कोशिश
गोरखपुर । राज्यसभा में भाजपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है। पद मिलने की घोषणा के बाद जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनपर जो भरोसा जताया है, उसपर खरा उतरने की वह हर संभव कोशिश करेंगे। शिवप्रताप शुक्ल के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1970 में हुई थी। शुरुआती दौर में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे। इमरजेंसी घोषित होने के बाद मीसा के तहत गिरफ्तार होने वाले वह प्रदेश के पहले व्यक्ति थे। 2012 में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने। गोरखपुर नगर से 1989 में कांग्रेस के सुनील शास्त्री को हराकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे। 1989, 1991, 1993 और 1996 में लगातार गोरखपुर से विधायक चुने गये। तीन बार प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का ओहदा भी हासिल हुआ था।