आज शेयर बाजार की शुरुआत रही मजबूत,शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61 हजार को पार
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61 हजार को पार कर गया है और निफ्टी भी 18200 के करीब पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 60,987 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी के शेयर इस समय सबसे ज्यादा 4 फीसद की बढ़त लिए हुए हैं। इसके अवाला Kotak Bank और HDFC Bank के शेयरों में भी तेजी है।
विदेशी कोषों की आवक और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी टाइटन में हुई। इसके अलावा आईटीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
दूसरी ओर भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और टाटा स्टील में गिरावट हुई।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 767 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 60,686.69 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 229.15 अंक या 1.28 फीसदी बढ़कर 18,102.75 पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 511.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत गिरकर 81.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।