साइबर अपराध देश में बच्चों के खिलाफ 400 फीसद बढ़े

यूपी में सर्वाधिक 170 जबकि कर्नाटक में 144 केस दर्ज

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। इंटरनेट की बढ़ते दायरे के बीच बच्चों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध की दर में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में 400 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर मामले बच्चों से जुड़े यौन शोषण की सामग्री को प्रकाशित और प्रसारित करने से जुड़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार आनलाइन मामलों को लेकर दर्ज 842 मामलों में से 738 मामले बच्चों के आनलाइन यौन शोषण से जुड़े हैं।

Related Articles