पंजाब के लुधियाना में घर से काम करने निकले युवक की पेड़ पर लटकी मिली लाश से मचा हड़कंप
घर से काम पर जाने के लिए निकले गांव बाजड़ा स्थित किराए के कमरे में रहने वाले बिमलेश कुमार (20) का शव गुरुवार को गांव बाजड़ा के जंगलों में पेड़ से लटकता मिला। घटना का पता उस समय चला जब गुरुवार को वहां से लोग गुजर रहे थे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद थाना मेहरबान की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि बिमलेश पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। इस कारण उसने आत्महत्या की है। बाकी पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
थाना मेहरबान के एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि बिमलेश के पिता शमशेर सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। बिमलेश के दो भाई भी हैं जो साथ रहते हैं। बिमलेश पेंट करने का काम करता था। उसकी दिमागी हालत ठीक न होने के कारण वह चुपचाप ही रहता था। परिवार वालों ने कई बार उसे चुप रहने और परेशानी का कारण पूछा लेकिन वह किसी से कोई फालतू बात नहीं करता था। उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
बुधवार को वह घर से काम पर जाने के लिए निकल गया। देर शाम तक वह नहीं लौटा तो परिवार वालों ने सोचा कि वह छठ महापर्व देखने चला गया है। गुरुवार को जब सभी लोग वापस आ रहे थे तो जंगल में उसका शव लटक रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि अभी आत्महत्या करने का स्पष्ट रूप से कारण पता नहीं चल पाया है। परिवार वालों के बयान दर्ज कर कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया है।