युवती ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एक युवती में अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ।वंदना मिश्रा उम्र 27 वर्ष पुत्री रविंद्र नाथ मिश्रा निवासी मां गायत्री पुरम डॉक्टर खेड़ा पारा ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान घर में वंदना की छोटी बहन माही मिश्रा माता आरती मिश्रा मौजूद थी।रविंद्र नाथ मिश्रा शक्ति भवन में सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। वर्ष 2013 में रविंद्र नाथ मिश्रा पारा में रहने के लिए आए थे। वह मूलरूप से जबरैली, उन्नाव के रहने वाले हैं। वंदना ने वर्ष 2018 में M.A. की पढ़ाई कंप्लीट कर ली थी। जिसके बाद से वह कंपटीशन की तैयारी कर रही थी। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस की मानें तो परिजनों द्वारा पिस्टल लापरवाही से रखने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।