जन्मदिन की पार्टी में युवक ने बीयर पिलाकर युवती से किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींचकर बनाया वीडियो
बरेली में दूसरे संप्रदाय के एक युवक ने खुद को अविवाहित बताकर युवती को पहले प्रेम-प्रसंग में फंसाया। फिर जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए उसे होटल में बुलाया। आरोप है कि यहां युवती को आरोपित ने बीयर पिलाकर नशे में कर दिया। जिसके बाद आरोपित ने उसके साथ नशे की हालत में दुष्कर्म किया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो शादी करने का हवाला देकर उसे चुप करा दिया। दोस्त के संग उसे भगाकर रुद्रपुर, दिल्ली व मेरठ के होटलों में रखा।फिर दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बनाया। जिसके बाद जब उसने युवक के बारे में पता लगाया तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई।
एक बच्चे का बाप निकला आरोपित
शादी को लेकर युवती ने जब युवक की पड़ताल की ताे सच्चाई उसके सामने खुलकर आ गई। खुद को अविवाहित बताने वाला युवक न सिर्फ शादीशुदा निकला बल्कि एक बच्चे का बाप निकला। जिसके बाद वह हैरान रह गई।जब उसने युवक से शादीशुदा होने की बात को लेकर सवाल किया तो उसे जवाब मिला कि वह पत्नी को तलाक देकर शादी कर लेगा। इसके साथ ही उसने इसी के चलते भगाने का भी हवाला दिया।जिसके बाद युवती को अब युवक द्वारा खीचे गए अश्लील फोटो और वीडियाे के वायरल किए जाने की आशंका है। इसी को लेकर युवती ने आरोपित युवक व उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है।जिस पर कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रुद्रपुर, दिल्ली व मेरठ के होटलों में किया दुष्कर्म
युवती के मुताबिक, आरोपित युवक ने साल 2018 में प्रेम-प्रसंग में फंसाया। नजदीकियां बढ़ती गईं। आरोपित ने युवती को जन्मदिन पार्टी देने के लिए पटेल चौक स्थित एक होटल बुलाया। वहां से युवक युवती को लेकर अपने दोस्त के घर पहुंचा।वहीं पर बीयर पार्टी हुई।युवती जब नशे में हो गई तो उसने दुष्कर्म किया।शादी का झांसा दिया।आरोप है कि इसके बाद युवती को युवक दोस्त की मदद से रुद्रपुर, दिल्ली व मेरठ के होटलों में ले गया, दुष्कर्म किया।