शमिता शेट्टी को कभी टीवी पर शादी के लिए प्रपोज नहीं करेंगे राकेश बापट,जानिए इसकी असली वजह
रियलिटी शो बिग बॉस 15 में एक बार फिर से नया ट्विस्ट आ गया है। शो में अब बिग बॉस ओटीटी के एक्स कंटेस्टेंट्स राकेश बापट और नेहा भसीन ने एंट्री ली है। इन दोनों ने बिग बॉस 15 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री ली है। ऐसे में शो के अंदर एक बार फिर से नया ट्विस्ट आ गया है। वहीं एक बार फिर से राकेश बापट और शमिता शेट्टी अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरने लगे हैं।
यह दोनों बिग बॉस ओटीटी में भी साथ नजर आए थे। बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापट और शमिता शेट्टी ने एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग भी जाहिर की थी। अब बिग बॉस 15 में एंट्री लेने से पहले राकेश बापट ने कहा है कि वह कभी भी शमिता शेट्टी को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज नहीं करेंगे। बिग बॉस 15 में एंट्री लेने से पहले राकेश बापट ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया।
इस इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस 15 में अपनी रणनीति के अलावा शमिता शेट्टी के साथ अपने रिश्ते पर भी ढेर सारी बातें की हैं। राकेश बापट से पूछा गया कि बिग बॉस 15 में मायशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच काफी रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली थी, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा। शो के अंदर क्या आप भी शमिता शेट्टी के साथ अपनी केमेस्ट्री बनाएंगे?
इस सवाल के जवाब में राकेश बापट ने कहा, ‘सबसे पहले, मैं बिग बॉस में एंट्री कर रहा हूं, और शमिता और मैं एक कपल होंगे। लेकिन साथ ही हम अपने व्यक्तिगत तौर पर गेम भी खेलेंगे। हम निश्चित रूप से एक-दूसरे के खिलाफ नहीं होंगे। जहां तक ईशान सहगल और मायशा अय्यर की तरह की केमेस्ट्री बनाने का सवाल है, तो उनकी केमेस्ट्री बहुत ऑर्गेनिक नहीं लगी। शमिता और मेरे बीच कुछ भी जबरदस्ती नहीं किया गया था।’