हर गांव में बनेगा पंचायतघर और सामुदायिक शौचालय
50-50 फीसद खर्च करेंगे मनरेगा और राज्य वित्त आयोग
अलीगढ़। जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत घर और सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे। इसमें खर्च होने वाली धनराशि की 50 फीसद मनरेगा से और 50 फीसद पंचायत निधि से खर्च की जाएगी। जनपद में 474 ग्राम पंचायतें हैं और अधिकांश ग्राम पंचायतों में आंबेडकर भवन, पंचायतघर अथवा बरातघर आदि हैं। हाथरस बीडीओ का चार्ज देख रहे पीडी डीआरडीए अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि अब ऐसे ग्राम पंचायतों में पंचायत घर बनाए जाएंगे, जहां अब तक पंचायतघर नहीं बन पाए हैं।पंचायतघर 20 लाख की लागत से बनेगा। छोटी ग्राम पंचायतों के लिए एक कमरे से लेकर आठ कमरों तक के मॉडल का एस्टीमेट बनाया गया है। इनके निर्माण के लिए 15, 20 और 22 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान अनुसूचित जाति एवं दिव्यांगजन एवं बीएलएल में आने वाले लोगों को काम देने की तरजीह दी जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन योजना (ग्रामीण) के तहत हर गांव में दो-दो सामुदायिक शौचालय (कम्युनिटी टॉयलेट) बनाए जाएंगे, एक अनुसूचित जाति की बस्तियों में और दूसरा उन मजरों में बनेंगे जहां एकल शौचालयों की कमी है या फिर उन घरों के आसपास बनाए जाएंगे, जहां जगह नहीं होने के कारण एकल शौचालय नहीं बनाए जा सके थे। दो टॉयलेट होंगे, जिसमें महिला और पुरुष के लिए होगा। इसी तरह से अलग-अलग यूरिनल भी बनाए जाएंगे। दिव्यांगजनों के लिए कमोड लगाया जाएगा और सीढ़ी न बनाकर स्लैब डाला जाएगा।