हैली ने पति से मिले धोखे की कहानी को आगे बढ़ाते हुए बच्चों संग छोड़ दिया शहर

सोशल मीडिया पर आए दिन अजब-गजब किस्से कहानियों की भरमार रहती है. अपने मन की बात कहनी हो या दिल की भड़ास निकालना दोनों के लिए इस मंच का जमकर इस्तेमाल होता है. ऐसे ही एक मामले में अमेरिकी महिला हैली ने अपने पूर्व पति (Ex-Husband) के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उसके पति ने धोखा देते हुए कई महिलाओं के साथ संबंध बनाए. इस दौरान उसके अलग-अलग महिलाओं से 9 और बच्चे हैं.

अजीबोगरीब डर

द मिरर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक हैली मी नाम की महिला अब अपने बच्चों के साथ एरिजोना शहर छोड़कर दूसरी जगह रहने लगी है, क्योंकि उसे इस बात का डर था कि उसके बच्चे अपने सौतेले भाई-बहनों को डेट कर सकते हैं. हैली ने कहा, ‘पूर्व पति की बेवफाई के चलते शहर बदलने का फैसला लेना पड़ा ताकि उसके बच्चे कभी गलती से भी अपने ही सौतेले भाई-बहनों को डेट न कर सकें.’

खुद के चार बच्चों की चिंता

हैली ने टिकटॉक पर पोस्ट किए वीडियो में पति से मिले धोखे की कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस छोटे शहर में जब उनके चार बच्चे, पूर्व पति के अन्य बच्चों के साथ स्कूल जाएंगे तब वो किसी असामान्य परिस्थितियों में उनके एक-दूसरे से मेलजोल या क्रश होने का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी. हैली ने ये भी कहा, ‘चूंकि मेरे पूर्व पति के दूसरी महिलाओं से 9 बच्चे हैं. ऐसे में एक छोटे शहर में सभी बच्चों के आपस में मिलने की संभावना काफी ज्यादा है.’

प्रतिक्रियाओं का दौर जारी

हैली ने एक अन्य वीडियो में यह भी कहा कि उसके एक्स हसबैंड की एक लड़की उसके बेस्ट फ्रेंड की बेटी है. इन चीजों के बारे में उसे तब पता चला जब वो अपनी बेटी की डिलीवरी के दौरान अस्पताल में थी. हैली की दास्तान को सोशल मीडिया पर हजारों लोग सुन चुके हैं और उसके इस फैसले पर लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Related Articles