टी20 वर्ल्ड कप 2021के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की शनिवार को घोषणा कर दी। असगर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में रविवार को नामीबिया के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान असगर अफगान का यह फैसला चौंकाने वाला है। असगर अफगान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने इसी साल पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था। असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने 52 टी-20 मैचों में 42 में जीत दर्ज की है। असगर ने साथ ही अपनी कप्तानी में टीम को 59 वनडे मैचों में से 34 में जीत दिलाई है

33 साल के असगर अफगान ने अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट, 115 वनडे और 74 टी-20 मुकाबले खेले हैं। सभी फॉर्मेट में मिलाकर उन्होंने अपने करियर में 4234 रन बनाए हैं। अगसर को 2015 में अफगानिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन 2019 वनडे विश्व कप से पहले उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था। विश्व कप के बाद उन्हें दोबारा टीम की कमान सौंपी गई थी।

लेकिन इस साल जून में फिर से उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था। उनके बाद राशिद खान टीम के कप्तान बनाए गए थे। लेकिन राशिद ने भी कप्तानी छोड़ दी थी और अब मोहम्मद नबी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अफगानिस्तान की टीम इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 के ग्रुप-2 में दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर है।

Related Articles