सलमान ख़ान होस्टेड शो बिग बॉस का बदलेगा फॉर्मेट
इन सेलेब्स को किया गया है अप्रोच
नई दिल्ली। बिग बॉस के 13वें सीज़न को खू़ब लोकप्रियता मिली। आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई और नोक-झोंक को अभी तक फैंस भूल नहीं पाए हैं। इस बीच बिग बॉस 14 की तैयारी शुरू हो गई है। फैंस इस बात को लेकर काफी उत्सुक भी हैं कि अगले सीज़न में कौन-कौने नए सेलेब्स भाग लेने वाले हैं। इसको लेकर कुछ चर्चाएं भी चल रही हैं। इसके अलावा 14वें सीज़न के फॉर्मेट को लेकर भी बातें सामने आ रही हैं। यह बात लगभग तय है कि इस सीज़न में पूरे फॉर्मेट में बदलाव किया जाएगा। पिछले सीज़न से उलट, इस बार प्रतिभागियों को अपने घर वालों के लिए वॉल्ग्स के लिए मोबाइल फोन्स और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के इस्तेमाल की छूट होगी। वहीं, कोरोना कॉल में यह सीज़न लॉकडाउन से प्रभावित होगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजें देखने को मिल सकती हैं। वहीं, अगर प्रतिभागियों की बात करें, तो सलमान ख़ान होस्टेड इस शो में के प्रतिभागियों नाम तय करने के लिए कई लोगों को अप्रोच किया गया है। पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, निया शर्मा और विवियन डीसेना को अप्रोच किया गया है। दोनों ही फेमस टीवी एक्टर हैं। इसके अलावा कुमकुम भाग्य में नज़र आए मिशल रहेजा से भी संपर्क किया गया। इस बात की भी चर्चा थी कि टिक टॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी को भी शो में शामिल करने के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी नाम को लेकर ऑफ़िशियल घोषणा नहीं की गई है। वहीं, अगर सलमान ख़ान की बात करें, कुछ समय पहले चर्चा यह थी कि उन्होंने एक बार फिर अपनी फीश बढ़ा दी है। वहीं, केआरके ने ट्वीट करके इस बात की सलाह दी थी कि सलमान की जगह रणवीर सिंह को शो का होस्ट चुना जाना चाहिए। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई चर्चा नहीं है।