फर्टिलाइजर स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई
राजस्थान सीएम गहलोत के भाई के घर पर छापा
नई दिल्ली। फर्टिलाइजर स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय देश भर में छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के कई स्थानों पर की जा रही है। इसके तहत ईडी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर भी तलाशी की। इसके अलावा पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘जब मोदी जी और उनकी सरकार के सारे हथकंडे फेल हो गए, जब मोदी सरकार जनमत का अपहरण करने में नाकामयाब हो गई तो आज बौखलाई हुई केंद्रीय भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जी के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय को भेज कर छापेमारी शुरू कर रखी है।’अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए खरीदे गए फर्टिलाइजर को प्राइवेट कंपनियों को बेच दिया था। इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे।