सोनी टीवी के जाने माने डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’की विनर बनी ये क्यूट बच्ची, छोटी उम्र में जीती इतनी मोटी रकम
सोनी टीवी के जाने माने डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) का रविवार को ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ. शो को विजेता मिल गया है. ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के फिनाले में असम की फ्लोरिना गोगोई ने शो का खिताब जीत लिया है. बीती रात शो के जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु ने फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) को ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की ट्रॉफी दी. इसके साथ ही फ्लोरिना को प्राइज मनी भी मिला.
फ्लोरिना गोगोई बनी विनर
फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi), पृथ्वीराज,संचित चनाना और नीरजा तिवारी को पछाड़ते हुए ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer 4) की विनर बनी हैं. ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के फिनाले में कर्नाटक के पृथ्वीराज दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा पंजाब के संचित चनाना तीसरी पोजीशन हासिल किए. वहीं मध्य प्रदेश की नीरजा तिवारी चौथे नंबर पर और पांचवें नंबर पर दिल्ली की ईशा मिश्रा रहीं.
फ्लोरिना गोगोई ने जीती बड़ी रकम
‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer 4) के मेकर्स ने ट्रॉफी जीतने के बाद फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) को 15 लाख रुपये दिए. इसके साथ ही फ्लोरिना गोगोई के मेंटॉर तुषार शेट्टी को भी 5 लाख का चेक मिला. वहीं फिनाले के बाद शो के बाकी फाइनलिस्ट को 1-1 लाख रुपए की धनराशि दी गई. इतना ही नहीं इन पांचों फाइनलिस्ट को स्पॉन्सर्स की तरफ से एयर प्यूरीफायर, रेफ्रिजरेटर और 51 हजार फिक्स्ड डिपॉजिट का सर्टिफिकेट भी दिया गया है.
View this post on Instagram
फ्लोरिना गोगोई की तस्वीरें वायरल
‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer 4) के फिनाले और फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फ्लोरिना गोगोई ट्राफी पकड़े तस्वीरों में नजर आ रही हैं. उन्होंने जजेस, मेंटॉर और अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें क्लिक कराई हैं. फ्लोरिना के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.