ट्रोलर्स को जेनेलिया डिसूज़ा ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब,जाने क्या था पूरा कारण
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा ने भले ही फिल्मों से दूरी बना रखी हो, लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट और क्यूटनेस की वजह से वो हमेशा चर्चा में रहती हैं। जेनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। जेनेलिया की खूबसूरत फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल भी होती हैं। कुछ दिन पहले रितेश और जेनेलिया, अरबाज़ ख़ान के शो ‘पिंच सीजन 2’ में पहुंचे थे यहां अरबाज़ ने जेनेलिया के लिए किए गए कुछ कमेंट्स को पढ़कर सुनाया जिसमें लोग उन्हें उन्हें चीप और बेशर्म आंटी कहकर ट्रोल कर रहे थे।
अब जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ग्लैमरस फोटोज़ शेयर की हैं जिन्हें देखकर ये समझा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि फोटोज़ के साथ एक्ट्रेस ने सीधे तौर पर ऐसा कुछ नहीं लिखा है, लेकिन एक्ट्रेस की फोटोज़ देखकर ऐसा लग रहा है कि वो ये दिखाना चाह रही हैं कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता।
View this post on Instagram
इन फोटोज़ में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। फोटोशूट के लिए जेनेलिया ने स्ट्रेट-कट स्कर्ट और हॉल्टर नेकलाइन टॉप चुना है और साथ में ब्लैक कलर के ही फुटवेयर कैरी किए हैं।
View this post on Instagram
इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा और लाल रंग की लिपस्टिक लगाई है जो उनके लुक को और निखार रही है। इन फोटोज़ में जेनेलिया का फिगर भी काफी परफेक्ट नज़र आ रहा है। फोटोज़ शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘वो औरत बनिए जो बिजनेस डील करे ना कि ड्रामा’। अगली फोटो के साथ जेनेलिया ने लिखा, ‘जब आप थक जाते हैं, तो आराम करना सीखें, छोड़ना नहीं’। वहीं तीसरी फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कभी-कभी आपको बस आंखें बंद कर लेनी चाहिए और हर चीज़ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए’।
View this post on Instagram