जय भानुशाली ने राकेश बापट को लेकर शमिता शेट्टी से ऐसा कुछ कहा की वो शर्म से हो गयी लाल 

बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट और फेमस एक्ट्रेस शमिता शेट्टी इन दिनों सलमान ख़ान के शो ‘बिग बॉस 15’ में नज़र आ रही हैं। बिग बॉस ओटीटी के दौरान शमिता अपन गेम के अलावा राकेश बापट संग नज़दीकियों को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। घर में राकेश और उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब हाल ही में शमिता, राकेश के बिना बिग बॉस 15 में पहुंची हैं तो एक्ट्रेस उन्हें मिस कर रही हैं।

4 अक्टूबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में शमिता ने खुलकर कहा कि वो राकेश को मिस कर रही हैं। बस इसके बाद क्या था, शमिता का ये कहना था और घरवालों ने उनकी जमकर खिंचाई करना शुरू कर दी और तभी जय भानुशाली ने कुछ ऐसा कह दिया कि शमिता शर्म से लाल हो गईं और उन्हें मारने दौड़ पड़ीं।

दरअसल, हुआ ऐसा कि शमिता गार्डन एरिया में जय भानुशाली, विधि पांडया, उमर रियाज़, विशाल कोटियान और तेजस्वी प्रकाश के साथ बैठी थीं तभी एक्ट्रेस ने कहा कि वो राकेश को मिस कर रही हैं। घरवालों ने शमिता की बात सुनकर उनकी खिंचाई करना शुरू कर दी। जय ने उन्हें बताया कि मराठी पत्नी कैसी होती है। एक्टर ने शमिता को एक डायलॉग बोलने के लिए कहा जिसे शमिता ने इस अंदाज में बोला कि घरवालों भी हैरान रह गए।

इसके बाद तेजस्वी ने शमिता से ‘पोहा’ बनाने की बात कही जिस पर शमिता ने कहा कि वो राकेश के लिए घर पर कुक रख लेंगी, क्योंकि राकेश को खाना बहुत पसंद है। इसके बाद जय ने शमिता को अचानक से ‘शमिता शेट्टी बापट’ कहकर चिढ़ाया। ये सुनकर एक्ट्रेस बुरी तरह शर्मा गईं और उन्हें मारने भागने लगीं। भागते-भागते जय, शमिता को कहते हैं कि शर्म से उनके गाल लाल हो गए हैं। इसके बाद सब मस्ती करने लगते हैं और बात यहीं खत्म हो जाती है।

Related Articles