गूगल ड्राइव के इन शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानते होंगे आप

गूगल एक विश्व प्रसिद्ध सर्च इंजन है, जिसका इस्तेमाल आज दुनियाभर के लोग कर रहे हैं। यहां इंटरनेट से संबंधित सभी सुविधाएं लोगों को मिलती हैं। गूगल ड्राइव भी गूगल का एक शानदार ऑनलाइन फाइल स्टोरेज सर्विस है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल ड्राइव के भी कई शानदार फीचर्स हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। आमतौर पर गूगल ड्राइव को लोग इस वजह से जानते हैं कि इसमें फोटो से लेकर वीडियो और आपके जरूरी दस्तावेज सेव हो जाते हैं। गूगल डिस्क गूगल ड्राइव का एक फीचर है, जिसके माध्यम से जीमेल या अन्य ईमेल क्लाइंट पर आप आसानी से फाइलें भेज सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि अगर आपकी कोई फाइल गूगल ड्राइव पर सेव है, तो उस पर राइट-क्लिक करके शेयर बटन पर क्लिक करें और लिंक को कॉपी करके ईमेल ड्राफ्ट में पेस्ट कर दें और उसे आसानी से भेज दें।प्रतीकात्मक तस्वीर

वॉइस टाइपिंग 
यह गूगल ड्राइव का एक हाईटेक फीचर है। जो यूजर टाइपिंग नहीं करना चाहते या फिर जिनकी टाइपिंग स्पीड स्लो है, उनके लिए ये फीचर बड़े ही काम का है। इस फीचर के जरिये यूजर आसानी से वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं, यानी आप जो बोलेंगे, वो डॉक्यूमेंट पर टाइप हो जाएगा।

गूगल ड्राइव यूजर्स पीडीएफ, ऑफिस फाइल्स और इमेज को ऑफलाइन भी एक्सेस कर सकते हैं, यानी बिना इंटरनेट के भी गूगल की सभी फाइल्स इस्तेमाल कर सकते हैं।  हालांकि फाइल को ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए पहले यूजर्स को उस फाइल को मार्क करना पड़ेगा।

गूगल ड्राइव किसी अन्य यूजर को ब्लॉक की सुविधा भी देता है। इस फीचर के मुताबिक, गूगल ड्राइव यूजर्स वैसे लोगों को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं, जिनके साथ वो कोई फाइल या डॉक्यूमेंट साझा नहीं करना चाहते। हालांकि अगर वो चाहें तो बाद में उन्हें अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

 

 

Related Articles